Saturday, May 4, 2019

बहुत हिम्मत कर एक चिडिया ने उड़ना चाहा
आंधी आयी और वो अपना पर गवा बैठा
लौट जाता घर फिरभी ,उस आंधी मे अपना घर गवा बैठा।
खो कर सब कुछ फिर भी मुस्कुराता रहा ,
फिर से शुरू कर वो अपना घर बनाता रहा,
कुछ इस तरह से वो हमें किस्मत से लड़ना सिखाता रहा ।
#देव

No comments:

Post a Comment