Saturday, May 4, 2019

दोस्ती, भगवान के द्वारा बनाये हुए सारे रिश्तो में सबसे खूबसूरत रिश्ता है। न इसका कोई परिभाषा है ना ही कोई सीमा। बिना स्वार्थ के जो दोस्ती बनाये रखे और जो विपरीत समय मे भी साथ दे, ऐसे दोस्तो को कभी नही खोना चाहिए। छल कपट से मुक्त अगर दोस्त मिल जाये तो पाताल लोक को भी स्वर्ग बना देते है।
एक संस्कृत में श्लोक है.....
चन्दनं शीतलं लोके ,चन्दनादपि चन्द्रमाः | चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः ||
अर्थात
संसार में चन्दन को शीतल माना जाता है लेकिन चन्द्रमा चन्दन से भी शीतल होता है | अच्छे मित्रों का साथ चन्द्र और चन्दन दोनों की तुलना में अधिक शीतलता देने वाला होता है |
इसलिए सभी को राग द्वेष और क्षमा लायक गलतियों को भूल कर, हर तरफ प्रेम और मित्रता का प्रसार करना चाहिए ।।
सबसे अमूल्य चीज़ होते है दोस्त, इसे संभाल कर रखने वाला जोहरी ही जीवन के हर खुशियो का लुफ्त उठा पता है।
#Dev

No comments:

Post a Comment