Saturday, May 4, 2019

Just for motivation:
अगर कोई बहुत अच्छा लगे और पता हो की वो नहीं 
मिलेगा/मिलेगी तो उसके साथ बिताये हर पल को एक याद की तरह बना लो , ताकि जीवन में कभी भी उस पल को याद कर मुस्कुरा जरूर सको ...कोहिनूर को देख लो ...है तो किसी एक के पास ही न ..लेकिन हम आज भी याद कर लेते है की वो भारत का ही था और ख़ुशी मह्सुश कर लेते है ..उसी तरह हमे अपने जीवन में हर उस व्यक्ति जो हमे पसंद है चाहे वो दोस्त हो , गर्ल फ्रेंड हो या कोई भी हो ..जिसको भावना नहीं बता सकते या लगे जिसके साथ जीवन बिताना जिंदगी की अंतिम इक्षा है मगर यह संभव नहीं है ..उसके साथ इतने यादे बना लो की उसके ना मिलने का गम उस यादो के तुलना में काफी छोटा लगे ...
खुद के ख़ुशी के लिए किसी को बार बार तंग करना अच्छी बात नहीं ...
इसलिए हरदम खुश रहो और छोटे छोटे चीज़ो में बड़ी बड़ी खुशिया खोजते रहो ...
#DEV

No comments:

Post a Comment