Saturday, June 15, 2019

अच्छा होता।।

सपनो में आज भी बाते होती है तुझसे मेरी,
दूरिया वहां भी बना लेते, तो अच्छा होता।
यू तो रूबरू होते नही मुझसे कभी,
ख्यालो में भी न आते, तो अच्छा होता।
बेरंग और वीरान लगती है ये दुनिया अब तो,
इस दिल को तुम न भाते तो अच्छा होता।
हो गयी है मुझे मोहब्बत, मेरी ही शायरियों से,
ना होता इसके हर लब्ज में छुपा तेरा नाम, तो अच्छा होता।।
#Dev

No comments:

Post a Comment