Tuesday, April 24, 2018

उन हवाओ से पूछो उमंग क्या होती है ,
जो मेरे गांव से गुजर कर आयी है ।
उन पंक्षियों से पूछो ,खुशी क्या होती है ,
जो वहां के पेड़ो पे चहक कर आई है ।
उस नदी से पूछो हँसी क्या होती है ।,
जो वहां पे कलकल कर बहती हुई आयी है ।
उन बूंदो से पूछो मस्ती क्या होती है ,
जो वहां बरस के आयी है।
स्वर्ग सा है हमारागाँव, फिर भी दर्द है लोगो के दिलो में ,
इस दर्द का अहसास उससे पूछो जो ,अपने गांव छोड़ के आये है।
#dev

No comments:

Post a Comment