Tuesday, April 24, 2018

दुनिया मे ऊँगली दिखाने वाले बहुत लोग मिलेंगे,मगर ऊँगली पकड़ाने वाले नही मिलेंगे।
बुरा भला कहने वाले बहुत मिलेगे,मगर भला चाहने वाले नहीं।
पथ भ्रमित करने वाले बहुत मिलेंगे मगर मार्ग दिखाने वाले नही ।
इसलिए मनुष्य को अपने मार्ग पर इन सब बाधाओ को पार करते हुए आगे बढ़ते जाना है ।
इसके लिए बहुत ज्यादा मात्रा में आत्मबल , और धनात्मक ऊर्जा का आवश्यकता होता है । और इस के लिए हमे, ऋणात्मक सोच और ऊँगली करने वाले लोगो से दूरस्थ रहना पड़ेगा ।
Gyan by Future BABA 😌

No comments:

Post a Comment