Friday, July 12, 2019

शुकुन

बस रोशनी ज्यादा है ए शहर तेरे गलियों में,
मेरे गाँव मे अंधेरा ही सही, सुकून लाजबाव का है।
#Dev

Sunday, June 16, 2019

अकेला

हम खुशियो के रास्तो में कुछ इस कदर कांटे बोते रहे,
कभी जाने में तो कभी अनजाने में दोस्तो को खोते रहे।
अकेलेपन में जब खुद को डूबते देख खोजने निकला दोस्ती का शाया,
कमबख्त बदनाम मयखाने में भी खुद को अकेला पाया।।
#dev

जख्म

जिंदगी में मिला हर जख्म भर ही जाते है,
डर भी यही है ,
कही जिंदगी से मिला हर जख्म भर न जाये।

Saturday, June 15, 2019

मजबूरी

जिंदगी के किताब की,
ना जाने क्यों हर कहानी अधूरी सी है।
खुद में खुद को नही खोज पा रहा,
क्यो महसूस हो रही खुद से इतनी दूरी सी है।
संभल नही पा रहा हु इन वीरान राहों में,
क्यो हर वक्त तेरा साथ जरूरी सी है।
तुझे खोता देख, भर जाती है ये आंखे मेरी,
पता नही क्यो तेरे सामने मुस्कुराना दिल की मजबूरी सी है।

अच्छा होता।।

सपनो में आज भी बाते होती है तुझसे मेरी,
दूरिया वहां भी बना लेते, तो अच्छा होता।
यू तो रूबरू होते नही मुझसे कभी,
ख्यालो में भी न आते, तो अच्छा होता।
बेरंग और वीरान लगती है ये दुनिया अब तो,
इस दिल को तुम न भाते तो अच्छा होता।
हो गयी है मुझे मोहब्बत, मेरी ही शायरियों से,
ना होता इसके हर लब्ज में छुपा तेरा नाम, तो अच्छा होता।।
#Dev

Monday, May 27, 2019

मय और अश्क

कपकपाते होठो को छूता वो मय का प्याला ,
खामोशी से किसी दिल के टूटने का शोर कर रही थी।
आंखों में न उदासी न खुशी की चमक थी,
बस सर पे वो पसीने के बूंदे
कुछ बाते बिना कहे कह रही थी ।
वो आंखों का बंद होना और प्याले का खत्म होना,
मानो उसके रूह में लगी आग को बुझा रही थी ।
वो आखरी पैमाना को उसका यू देर तक देखते रहना,
बिना इजाजत के आँख से निकला हुआ वो अश्क,
किसी दर्द को छुपाने की नाकामयाब कोशिशों को दिखा रही थी।
#Dev

Wednesday, May 15, 2019

दर्द

लाखो गमो में भी आबाद थी मुस्कान मेरी,
तेरा देख के यु मुड जाना बेहिसाब दर्द दे गया | #dev

आँखे

मेरी आँखों और इन बादलो में न जाने कौन सा रिश्ता है,
नम ये होता और बरस वो जाती है .. #dev

Saturday, May 4, 2019

इश्क़










वो प्यार भी क्या खूब होता है, जिसका एहसास किसी के दूर जाने से शुरू होता है || #dev

आंखों तक आने ही नही देते, दिल के बातो को
जब से दिल ने ख्वाहिशों को दफनाना सीख लिया है।
#Dev...


नजर लग गयी है खुशियो को किसी की,
वरना दिल के अल्फाज, यू शायरी में न निकलती।।
#देव
इजहार से नही, इन्कार से डरते है लोग।
छुपा के सारे ऐहसास, यू भी रहते है लोग।
#Dev
मुश्किल हो जाता है जब चाहत को छुपा पाना,
रख के पत्थर दिल पे, थोड़ी सी मुस्कुरा देते है।।
कर के याद किसी और दर्द को,
इस दर्द को छुपा लेते है।
#Dev
मेरी आँखों को कोशिश मत करना पढ़ने की,
हर अल्फाज में खुद को पाओगे
#Dev
निकल जाता हूं दूर कही, बारिशो में अक्सर ।
मिट्टी की तरह, काश ख्वाहिशे भी बहा ले जाती कभी।😊
#Dev
मेरी कलम से सारे देश कें सपूतो को समर्पित🙏🙏
फौजी....क्या पता था...
परिवार से मिलने को तरसता था दिन गिन गिन,
गिनती खत्म होने से पहले, दुनिया छोड़ना पड़ेगा क्या पता था।
कुछ सपनें देखे थे अपने परिवार के लिए वो भी,
सपनें सपने ही रह जाएंगे क्या पता था।
देश की रक्षा करने वाला है वो,
उसके परिवार को दूसरो पे निर्भर होना पड़ेगा, क्या पता था।
कुछ बाते तो होगी जो कल पे छोड़ी होगी,
वो कल ही नही आयेगा क्या पता था।
कुछ कपड़े तो धो के सुखाएँगे होंगे वो,
कल तिरंगे की जरूरत होगी, क्या पता था।
कुछ तो और कहना था उसे अपने माँ से,
आखरी वक्त में माँ भी नही बोल पायेगा, क्या पता था।
वफ़ा का वादा किया था उसने भी किसी से,
देश से वफ़ा निभाते-2, उससे बेवफाई कर जाएगा,क्या पता था।
कल तक सर पे करता था तिलक मातृभूमि के मिट्टी से,
आज मातृभूमि के मिट्टी में खो जाएगा क्या पता था।
बचपन से जवानी तक वर्दी का सपना देखा था उसने ,
उस वर्दी में जवानी भी न गुजरेगी, क्या पता था।



खूबसूरत पल हो या लोग, बेवक्त याद आ कर आंखों में नमी और होठो पे खुशी दे ही जाती है ।।😒
#dev






मौसम तो बदनाम ही है बदलने के लिए ए दोस्त,
मैने तो उन्हें भी बदलते देखा है जिनके बदलने की उम्मीद तक न थी।
#Dev
सबसे मिल के रहना है तो फरेब भी सिख लो,
सच बोलने वाले तो बस आंखों में चुभा करते है।
#Dev
जिंदगी को आज कल कुछ यू बिता लेते है,
जिन बातों पे होते थे नाराज कभी, उन बातों पे बस मुस्कुरा देते है।
#dev
Just for motivation:
अगर कोई बहुत अच्छा लगे और पता हो की वो नहीं 
मिलेगा/मिलेगी तो उसके साथ बिताये हर पल को एक याद की तरह बना लो , ताकि जीवन में कभी भी उस पल को याद कर मुस्कुरा जरूर सको ...कोहिनूर को देख लो ...है तो किसी एक के पास ही न ..लेकिन हम आज भी याद कर लेते है की वो भारत का ही था और ख़ुशी मह्सुश कर लेते है ..उसी तरह हमे अपने जीवन में हर उस व्यक्ति जो हमे पसंद है चाहे वो दोस्त हो , गर्ल फ्रेंड हो या कोई भी हो ..जिसको भावना नहीं बता सकते या लगे जिसके साथ जीवन बिताना जिंदगी की अंतिम इक्षा है मगर यह संभव नहीं है ..उसके साथ इतने यादे बना लो की उसके ना मिलने का गम उस यादो के तुलना में काफी छोटा लगे ...
खुद के ख़ुशी के लिए किसी को बार बार तंग करना अच्छी बात नहीं ...
इसलिए हरदम खुश रहो और छोटे छोटे चीज़ो में बड़ी बड़ी खुशिया खोजते रहो ...
#DEV
"फुर्सत के कुछ पलो को, चंद पंक्तियों में ढाला हु, पढियेगा जरूर!!"
****************************************************
जिन चोटो पे रो देते थे कभी, उन चोटो पे भी मुस्कुराया है,
जिनसे न छुपाता था राज कभी, उनसे भी बहुत कुछ छुपाया है
कैसे कहु ऐ जिंदगी, कितना कुछ तूने मुझे सिखाया है|
जिन रास्तो पे कभी, यारो का काफिला था साथ मेरे,
बेवक्त उन रास्तो पे, खुद को अकेला पाया है
कैसे कहु ऐ जिंदगी, कितना कुछ तूने मुझे सिखाया है|
बारिशो में भींगते हुए, सड़को पे कागज के नाव चलता था कभी,
उन बारिशो में मैंने, छत के नीचे भी खुद को भींगते पाया है,
कैसे कहु ऐ जिंदगी, कितना कुछ तूने मुझे सिखाया है|
करता था बेहिसाब बाते सभी से, अब बस गुमसुम सा रहता हु
कर लेता हु बाते खुद की खुद से, जिंदगी उस मोड पे आया है
कैसे कहु ऐ जिंदगी, कितना कुछ तूने मुझे सिखाया है|
बहुत हिम्मत कर एक चिडिया ने उड़ना चाहा
आंधी आयी और वो अपना पर गवा बैठा
लौट जाता घर फिरभी ,उस आंधी मे अपना घर गवा बैठा।
खो कर सब कुछ फिर भी मुस्कुराता रहा ,
फिर से शुरू कर वो अपना घर बनाता रहा,
कुछ इस तरह से वो हमें किस्मत से लड़ना सिखाता रहा ।
#देव
लोग गुनाह कर बच जाते है,
हमने इबादत कर सजा पाया है।
लोग नफरत बाँट भी प्रेम पा लेते है
हमनें प्रेम बाँट कर भी नफरत पाया है। #Dev
वक्त थमी सी है, दुनिया की भीड़ में बिन तेरे कुछ कमी सी है।
यू तो सूखा परा सा है जिंदगी में,
न जाने क्यों इन आँखों मे नमी सी है।#Dev
दोस्ती, भगवान के द्वारा बनाये हुए सारे रिश्तो में सबसे खूबसूरत रिश्ता है। न इसका कोई परिभाषा है ना ही कोई सीमा। बिना स्वार्थ के जो दोस्ती बनाये रखे और जो विपरीत समय मे भी साथ दे, ऐसे दोस्तो को कभी नही खोना चाहिए। छल कपट से मुक्त अगर दोस्त मिल जाये तो पाताल लोक को भी स्वर्ग बना देते है।
एक संस्कृत में श्लोक है.....
चन्दनं शीतलं लोके ,चन्दनादपि चन्द्रमाः | चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः ||
अर्थात
संसार में चन्दन को शीतल माना जाता है लेकिन चन्द्रमा चन्दन से भी शीतल होता है | अच्छे मित्रों का साथ चन्द्र और चन्दन दोनों की तुलना में अधिक शीतलता देने वाला होता है |
इसलिए सभी को राग द्वेष और क्षमा लायक गलतियों को भूल कर, हर तरफ प्रेम और मित्रता का प्रसार करना चाहिए ।।
सबसे अमूल्य चीज़ होते है दोस्त, इसे संभाल कर रखने वाला जोहरी ही जीवन के हर खुशियो का लुफ्त उठा पता है।
#Dev